तारे


ये जो झिलमिल चमकते तारे हैं,
कभी मद्धम, कभी तेज़ उजाले हैं,
दूर उस दुनिया से शायद ये भी टकाटक हमें देखते हैं,
कभी एक, कभी अनेक, कहीं हममें भी ये तारे खोजते हैं।
***

“To the people who look at the stars and wish"- Sarah J. Mass

Comments

Rahul Bhatia said…
तारे हमेशा हमारे जीवन में चमक लाते हैं:)

Popular Posts